. अरे ये क्या, सांपों का घर! खुदाई के दौरान निकले 150 से ज्यादा सांप
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के ओयल कसबे में उस वक्त हडक़ंप मच गया जब एक घर में खुदाई के दौरान 150 से अधिक सांप निकले। इन सांपों को गांव वालों ने वन विभाग के हवाले कर दिया है।वन विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि इतने सांप मकान में कैसे आए और यह किस प्रजाति के हैं। वन विभाग का कहना है कि यह सांपों का मेटिंग सीजन है, हो सकता है कि इस वजह से सांप यहां रुके हुए हों।यह घटना ग्रामीण जितेंद्र मिश्रा के घर में हुई। जितेंद्र ने जानकारी में बताया कि यह घर 40 साल पुराना है। मकान की मरम्मत का कार्य शुरू करवाया था। इसी दौरान जब मजदूर मकान के स्टोररूम को तोड़ रहे थे तो उन्हें सांप के फुंफकारने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद उन्होंने काम रोक दिया।देखने पर पता चला कि वहां सांप के दो जोड़े मौजूद थे। इस जोड़े को काबू किए जाने के घंटे भर बाद ही ठीक उसी जगह से फिर आवाजें आने लगीं। इस बार देखने पर पता चला कि लगभग 150 सांपों का झुंड उसी जगह पर बैठे हैं।इस घटना के बाद परिवार वाले दहशत में आ गए और उन्होंने गांव वालों को इसकी सूचना दी। इस बीच इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर आरके राय ने बताया कि सभी साँपों को सपेरे और पड़ोसियों की मदद से पकडक़र सुरक्षित जंगलों में छोड़ दिया गया।इतनी बड़ी संख्या में सांपो के मिलने से इलाके के लोगों में दहसत का माहौल है। बता दें यह भारत में पाए जाने वाले सांपों में सबसे जहरीले होते हैं। घटना के बाद परिवार इतनी बुरी तरह डर गया कि उन्होंने रात भर घर के बाहर सोना ही ठीक समझा।
Comments
Post a Comment